25 फरवरी से 21 मार्च तक शिविर लगाकर होगा लगान वसूली
राष्ट्र संवाद संवाददाता रफीक अंसारी फतेहपुर जामताड़ा ।
फतेहपुर प्रखंड के 15 पंचायतों में जमीन संबंधित निपटारे के लिए अपर समाहर्ता जामताड़ा से प्राप्त निर्देश जारी किया है कि राजस्व संबंधित शिविर में लगान वसूली, दाखिल, खारिज एवं उत्तराधिकारी सह वटवाँरा नामांतरण भूमि संबंधित कार्यो का निष्पादन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीओ हिम्मत लाल महतो ने बताया कि 25 फरवरी को पालोजोरी, धसनियाँ ,चापुड़िया पंचायत, 28 फरवरी को बिंदापाथर ,खामारवाद सिमलडुबी, डुमरिया पंचायत, 7 मार्च को फतेहपुर, अगैयासरमुण्डी, सिमलाडंगाल तथा 21 मार्च को बनुडीह, जामजोड़ी, बामनडीहा, आसनबेड़िया, बानरनाचा इन सभी पंचायतों में शिविर का तिथि निधारित की गई है ।