प्रमंडल स्तरीय पीएमएफएमई महोत्सव 2025 का समापन
छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा: एकरारूल हसन
*गोड्डा संवाददाता: जयराम कुमार दास
आज दिनांक 20.02.2025 को स्थानीय गोड्डा कॉलेज मैदान में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय पीएमएफएमई महोत्सव का समापन झारखंड राज्य अल्पसंखयक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम एवं महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गोड्डा आर के चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से लघु उद्यमियों प्रमंडलीय पी एम एफ एम ई, प्रखंड समन्वयकों ई ओ डी बी प्रबंधकों तथा उद्योग विभाग से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रस्विपत्र देकर सम्मानित कर इस दो दिवसीय PMFME महोत्सव का समापन किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में मनीष कुमार देवरथ कुमार अब्दुल कादिर ब्यूटी हेंब्रम अजय कुमार प्रदीप हेंब्रम टेक्लाल कुमार दास प्रकाश कुमार मेहता आदित्य कुमार का नाम मुख्य रूप से शामिल है।
इस अवसर पर आयोग सदस्य इकरारुल हसन ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएफएमई योजना सूक्ष्म खाद्य उद्योगो को बढावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका क्रियान्वयन
सरकार द्वारा झारखण्ड के हर जिले में किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से लघु एवं सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण संबंधित उद्यमों को सशक्त बनाया जा रहा है।