कुड़माली भाषा के संरक्षण को संकल्पित: विधायक जयराम महतो ने सेमिनार में किया समर्थन
राष्ट्र संवाद , ओम प्रकाश शर्मा, धनबाद : झाड़ग्राम, पश्चिम बंगाल स्थित साधु रामचंद्र मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित ‘कुड़माली राजभाषा स्वीकृति दिवस’ सेमिनार में दुमरी विधायक जयराम महतो ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन, कुड़माली विभाग के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।
विधायक जयराम महतो ने कहा कि कुड़माली भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने इस भाषा को पहचान दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया और इसके आधिकारिक स्वीकृति की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही।
सेमिनार में विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षाविदों और छात्रों ने कुड़माली भाषा के ऐतिहासिक महत्व और उसके प्रचार-प्रसार पर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन पर जोर दिया गया, जिससे समाज में भाषाई विविधता बनी रहे और आने वाली पीढ़ियों को अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस हो।