मुखिया एवं जल सहिया को चापाकल एवं पानी टंकी के बारे में सर्वे कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के तहत समीक्षा बैठक किए। जिसमें उपस्थित सभी मुखिया एवं जल सहिया को आसन्न गर्मी की मौसम को देखते हुए सभी ग्राम में पेयजल स्रोत यथा चापाकल एवं पानी टंकी के बारे में सर्वे कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल जल” का वर्तमान भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही विभाग द्वारा आए हुए ऑडिटर के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 से 23 एवं 2023 से 24 का ऑडिट कार्य किया गया। ऑडिटर के द्वारा बाकी सभी जल सहिया को निर्देश दिया गया कि आगामी सोमवार तक सभी बाकी जल सहिया प्रखंड कार्यालय में पासबुक, कैशबुक एवं भावचर अपडेट कर जमा करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी वीडब्ल्यूएससी का ऑडिट संपादन किया जा सके। इस बैठक में प्रखंड स्तर के मुखिया, जल सहिया के साथ-साथ प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन,प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान,15 वे वित्त ऑपरेटर अनुप एवं आशीष गोप मौजूद रहे।