गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव है:उपायुक्त
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: कंबाइंड बिल्डिंग स्थित एसजीएसवाई सभागार में झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा के बैनर तले एकदिवसीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय(भा.प्र.से.), जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि सहित मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामताड़ा की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।*
मुखिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए पंचायत को मजबूत होना होगा। लड़के और लड़कियों के शिक्षा मे भेदभाव की भावना को दूर करना होगा। जिला में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी मुखिया को उनके कर्तव्य बोध का एहसास करते हुए कहा कि मुखिया अपने कर्तव्य और अधिकार के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने पंचायत के विद्यालय को स्वच्छ सुदृढ़ बनाएं। मुखिया स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें समझाएं । उपायुक्त ने मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत और ग्राम के प्रधान मुखिया ही हैं। मुखिया पंचायत फंड से स्कूल में शौचालय एवं चहारदीवारी का निर्माण और पौधारोपण कराएं। प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में में जिस पंचायत का उत्कृष्ट परिणाम आया है, उसे जिला प्रशासन और समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा मोमेंटो और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया जा रहा है और आगे भी उन्हें उनके शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि ने कहा कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। विद्यालय में एस एम सी की बैठक करने में शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करें। विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाएं।
सम्मेलन के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षक श्री दुर्गेश कुमार दुबे द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक श्री विद्या सागर ने किया।
मौके पर संबंधित मुखिया, जनप्रतिनिधि, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।