उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
*_विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा_*
बैठक में समीक्षा के दौरान विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा के अलावा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने, ओवर स्पीडिंग रोकने, रोड साइनेज लगाने, नो हेलमेट नो पेट्रोल का अनुपालन, गुड सेमेरिटन का प्रचार प्रसार, हिट एंड रन के लंबित मामले का निष्पादन, अनफिट वाहनों का चालान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया।
बैठक में समीक्षा के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान, वाहन जांच अभियान, पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का कड़ाई से पालन करने हेतु जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि कुल 2271 वाहनों का जांच किया गया जिसमें कुल 337 वाहनों से कुल 15,09,800/- राशि की वसूली की गई। उपायुक्त ने अधिक से अधिक वाहन जांच करने के लिए दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों का नियमित जांच करें एवं लापरवाह वाहन चालकों पर नियमानुसार सख्त दंडात्मक कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने नारायणपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित वाहन जांच एवं पेट्रोलिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा कहीं भी सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता के लिए एम्बुलेंस आदि की सुलभ व्यवस्था सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया।
*सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें लोग, अवेयरनेस फैलाएं*
वहीं उपायुक्त ने विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने साथ ही ग्राम पंचायतों आदि में आम लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने के लिए पोस्टर बैनर कार्यशाला आदि के माध्यम से जागरूकता लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा लोगों की जान कीमती है, उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से जुड़ा है, इसका उद्देश्य आप सबों की सुरक्षा है, ताकि लोग सभी नियमों का अनुसरण करें एवं दुर्घटना नगण्य हो सके।
_*अनफिट डंपरों से नहीं हो कोयला की ढुलाई, सुनिश्चित करें ईसीएल प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारी*_
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान ईसीएल चितरा से रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई में लगे अनफिट डंपरों, अवैध रूप से परिवहन की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अनफिट डंपरों से कोयला की ढुलाई नहीं होना चाहिए, अनफिट डंपरों को जब्त कर सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने ईसीएल प्रबंधन को अनफिट डंपरों से कोयला की ढुलाई नहीं करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया, उन्होंने कोयला ढुलाई में लगे सभी डंपरों की सूची को परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर वाहन फिटनेस जांच करवाने एवं फिटनेस प्रतिवेदन उन्हें देने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
_*अनाधिकृत बंपरों को हटाएं; आवश्यकतानुसार रोड साइनेज, रंबल स्ट्रिप लगाएं*_
वहीं समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अवैध बंफरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला अंतर्गत सड़कों में बनाये गये अनऑथराइज्ड हंप्स (जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना हो) को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। जिन स्थानों पर बंपर बनाए गए हैं, उसे विजिबल बनाने के लिए रंगने का निर्देश दिया। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनेज एवं रंबल स्ट्रिप आदि लगाने का निर्देश दिया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत गोविंदपुर साहेबगंज एडीबी रोड, मिहिजाम जामताड़ा दुमका पथ, नाला दुमका पथ पर संचालित होटलों/ढाबों में शराब बिक्री पर रोक हेतु नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया।
_*हिट एंड रन के मामलों का करें शीघ्र निष्पादन*_
उपायुक्त ने हिट एंड रन से संबंधित 14 लंबित मामलों के अद्यतन जानकारी ली, उन्होंने सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा आईआरएडी से संबंधित जिला अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के पश्चात डीआरएम को घटित दुर्घटनाओं के डाटा को सीएचसी से समन्वय स्थापित कर समय पर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०),उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, ईसीएल चितरा के अधिकारी सहित सड़क सुरक्षा टीम के कर्मी श्री तौसीफ जलीली, श्री सतीश कुमार सिंह, श्री माज आलम एवं अन्य उपस्थित रहे।