लोधाशोली में पाता नाच का आयोजन, प. बंगाल के कलाकारों ने मारी बाज़ी
* विधायक समीर ने किया पुरस्कृत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत के लाधनाशोली गांव में बाबा तिलका माझी स्पोर्ट्स एसोसियेशन क्लब द्वारा एक दिवसीय पाता नांच में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित होकर क्लब तमाम सदस्य को ढेर सारे शुभ कामनाएं और बधाई दी।विधायक ने कहा कि अपना संस्कृति बचाए रखने की जरुरत है । पाता नांच में
प्रथम रासी दूधिया पाता माडर पश्चिम बंगाल और
द्वितीय स्थान पर बीर बिरसा रक्सा रसिका पाता महर नवागढ़ के कलाकार रहे l
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव गुरुचरण मंडी,रासबिहारी साव,मुखिया दशरथ मुर्मू,दीपक सिंह,मो लादेन,प्रिय रंजन दीगर,कुंजो गोप,मिथुन कर,सहदेव गोप,जीतेन हांसदा, प्रेम मुर्मू,
कमिटी के अध्यक्ष रसराज टुडू,सचिव बबलू टुडू,चरण हेंब्रम,पूर्ण चंद्र टुडू,ईश्वर नायक,दुर्गा प्रसाद सोरेन,हिरन सोरेन,रासबिहारी मंडी,रवि दास मंडी, अमृत हांसदा,आदि उपस्थित थे।