सिदो कान्हू युवा खेल क्लब गठन को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी: प्रखंड सभागार में मंगलवार को सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन को लेकर चल रहे रजिस्ट्रेशन कार्य की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न गांव में जहां क्लब का गठन हो चुका है, उसके अध्यक्ष सचिव सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में समीक्षा के दौरान बीडीओ ने खेल क्लब के गठन के रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि क्लब के गठन के उपरांत क्लब के नाम से बैंक में खाता खोला जाए, ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली ₹25000 की सहयोग राशि उसमें भेजी जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीपीओ संपत नाथ भुईयां, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित कुमार यादव आदि उपस्थित थे।