अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं पोस्ट मैट्रिक योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 17.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा समीक्षा के उपरांत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति में कुल 4259 छात्र छात्राओं के छात्रवृति भुगतान का अनुमोदन करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अविश्वर मुर्मू, अन्य समिति सदस्य एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।