जामताड़ा: अर्जुन मंडल ने शुरू किया ‘देवकी छात्रावास’, शहर में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को मिलेगा सुरक्षित आवास
राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा : शिक्षा के क्षेत्र में जामताड़ा एक महत्वपूर्ण कदम और विकास की ओर बढ़ रहा है। अब, शहर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए एक नया आशियाना तैयार हुआ है। अर्जुन मंडल द्वारा ‘देवकी छात्रावास’ की शुरुआत की गई है, जो विशेष रूप से उन छात्रों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित आवास उपलब्ध कराएगा, जो शहर में रहकर अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं। यह छात्रावास जामताड़ा के नामुपाडा क्षेत्र में स्थित है, और इसका उद्घाटन आज संथाल परगना पर मंडलीय दुमका के शिक्षा उपनिदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने किया। डॉ. झा ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस छात्रावास का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में नवोदय विद्यालय की प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव, राजा नित्य गोपाल सिंह, दुबराज मंडल, तापस मंडल और नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि जामताड़ा नगर अब विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में कई नई और अच्छी संस्थाओं की शुरुआत हो रही है, जिससे अब गांवों से शहर में पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में, इन छात्रों के लिए सुरक्षित और आरामदायक आवास की आवश्यकता महसूस हो रही थी, और ‘देवकी छात्रावास’ इस आवश्यकता को पूरी करेगा। डॉ. झा ने यह भी बताया कि इस छात्रावास में छात्रों को न केवल रहने की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह स्थान पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित भी होगा। यहां छात्रों को अध्ययन में कोई रुकावट न आए, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे बिना किसी चिंता के अपनी शिक्षा में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें। छात्रावास में रहने के दौरान छात्रों को एक अनुशासित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जो उनके पढ़ाई के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस छात्रावास का उद्घाटन जामताड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत को दर्शाता है। जहां पहले शहरों में रहकर पढ़ाई करने के लिए छात्रों को आवास की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, वहीं अब ‘देवकी छात्रावास’ जैसी सुविधा के माध्यम से उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी और साथ ही वे एक सुरक्षित माहौल में रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। ‘देवकी छात्रावास’ का उद्घाटन जामताड़ा में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने की दिशा में एक अहम कदम है, और यह भविष्य में यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।