आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता जिला भू अर्जन कार्यालय का आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
सभी संचालित परियोजनाओं की हुई समीक्षा, प्रभावित रैयतों के मुआवजा भुगतान करने को लेकर उपायुक्त ने दिए कई अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 14.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता जिला भू अर्जन कार्यालय का समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में भू अर्जन से संबंधित चल रहे सभी परियोजनाओं, परियोजना के अंतर्गत आने वाले मौजा, रैयतों की संख्या, भुगतान आदि की परियोजनावार बारी बारी से समीक्षा किया।
*16 परियोजनाओं के कुल 9709 प्रभावित रैयतों में 4760 रैयतों का मुआवजा भुगतान पूर्ण, शेष प्रभावित 4949 रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु की जा रही आवश्यक कार्रवाई*
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि जिले में कुल 16 परियोजना संचालित है, जिसमे से कुल प्रभावित रैयतों की संख्या 9709 है। इनमे से 4760 रैयतों को मुआवजा भुगतान कर दिया गया है एवं शेष बचे प्रभावित 4949 रैयतों के मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने इस संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शेष प्रभावित रैयतों के मुआवजा भुगतान को शीघ्र भुगतान करें। इसमें कोताही नहीं करें।
*प्रभावित रैयतों का शीघ्र करें मुआवजा भुगतान*
वहीं उपायुक्त ने बैठक के क्रम में विभिन्न परियोजनाओं यथा एडीबी संपोषित गोविंदपुर साहेबगंज पथ परियोजना, जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी पथ परियोजना, बेवा बायपास, जामताड़ा जेल रोड, धतुला मोड़ से नाला, अंगूठिया मोड़ से बाबूपुर, जामताड़ा वीरग्राम निरसा पथ, जामताड़ा रूपनारायणपुर, जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ, तिलाबाद लाधना डैम, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदाहा पथ सहित सभी 16 परियोजना की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को प्रभावित रैयतों के विभिन्न कारणों जैसे वांछित कागजात की कमी, वंशावली प्रमाण पत्र अप्राप्त, आपत्ति आदि का जल्द से जल्द निराकरण करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि कई परियोजनाओं में अधिघोषणा, अधिसूचना आदि की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि कई रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु संचिका तैयार कर ली गई है शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा।
इस मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।