शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में दो हाईवा के बीच हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर। चपेट में आई एक कार
राष्ट्र संवाद सं
शिकारीपाड़ा/
दुमका
दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ के शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में दो हाईवा के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, गनीमत रही कि ड्राइवर एवं खलासी को कुछ नहीं हुआ है, और कोई राहगीर इस चपेट में नहीं आया। यहां बताते चलें की रामपुरहाट की तरफ से चिप्स लाद आ रही हाईवा एवं विपरीत दिशा दुमका के तरफ से आ रही खाली हाईवा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों हाईवा अनियंत्रित होकर बगल में खड़े एक कार को भी जाकर टक्कर मार दिया ।जिससे तीनों गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गई है इस भिड़ंत के बाद शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। घटना की खबर शिकारीपाड़ा थाने के पुलिस को मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अवरोध पथ पर गाड़ी का परिचालन शुरू कराया गया। और प्रशासन के द्वारा क्रेन को मंगाकर तीनों गाड़ी को जप्त कर थाना ले गई है। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शिकारीपाड़ा बाजार में हमेशा लोगों की भीड़ रहती है और लोगों की चहल पहल रहती है और बाजार के बीचों बीच दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ गुजरी है और अक्सर बड़ी वाहन यहां से तेज रफ्तार में गुजरती है। जिस कारण ही दुर्घटना हुई है और आगे भी दुर्घटना हो सकती है इसमें कोई शक नहीं है। इसलिए लोगों ने मांग किया कि वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए।