कुंडहित प्रखंड अंतर्गत भेलुवा पंचायत में झामुमो का पुनर्गठन
राष्ट्र संवाद सं
जामताडा: नाला विधानसभा के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत भेलुवा पंचायत में झामुमो का पुनर्गठन किया गया ।जिसमें सचिव पद के लिए निमाई माजी को बनाया गया एवं अध्यक्ष पद का अभी रिक्त रहा क्योंकि इस पद में तीन लोगों ने दावेदार किया है। मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद कुतुबुद्दीन खान व अतावर खान ने कहा जल्द ही तीनों दावेदार के बीच समझौता कर एक निष्कर्ष निकाला जाएगा और जल्द ही अध्यक्ष पद का भी नियुक्त कर लिया जाएगा ।इसके अलावा झामुमो कमेटी का पुनर्गठन में सभी पदों पर सभी का चयन किया गया, सर्वसम्मति से किया गया।कहा सचिव निमाई माजी,संगठन महामंत्री परिमल मंडल,कोषाध्यक्ष लखपति वाद्यकर, उपाध्यक्ष सुनीती बाउरी,समर कोड़ा को चुना गया।