उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आज दिनांक 14 जून 2023 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.), जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता दुमका श्री गोपाल वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल श्री अभिषेक आनंद द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल पर राहत देने के उद्देश्य से विभाग की ओर से वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जागरूकता रथ जिला के सुदूरवर्ती गांव में जाकर लोगों को उक्त योजना के बारे में जागरूक करेगी।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बकाए बिल का ब्याज माफ किया जाएगा। ब्याज राशि माफी के उपरांत लंबित बिजली बिल की राशि अधिकतम 5 किस्तों में कोई भी ग्रामीण उपभोक्ता जमा कर सकता है। अगर कोई उपभोक्ता एक ही बार में इसका भुगतान करना चाहता है तो वह भी कर सकता है।
उपायुक्त ने आम जनों से इस योजना का लाभ लेने की अपील किया साथ ही बताया कि आगामी 30 जून तक विद्युत उपभोक्ता विद्युत कार्यालय जाकर अपना बिजली बिल जमा करने के साथ वन टाइम सेटेलमेंट का लाभ ले सकते हैं।
यह योजना 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लागू है साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अगर अपना वेध बिजली मीटर से एक सौ यूनिट से भी कम खपत किया है तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। जिले के आमजन इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ श्री विशाल शंकर, कनीय अभियंता मो एहसान अख्तर, मो रफीक आलम, श्री राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।