तोमर का लोकगीत ‘चाँद के अंजोरिया’ रिलीज़ हुआ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ द्वारा लिखित लोकगीत ‘चाँद के अंजोरिया’ ‘टीम फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ। उक्त लोकगीत को मुंबई की प्रख्यात पार्श्व एवं मंच गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने अपनी सुमधुर आवाज़ मे गाया है। इस गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई मे अंधेरी स्थित ‘यू एम डिजिटल स्टूडिओ’ मे हुई है। संगीत को मनीष राजा ने सुरों से सजाया है एवं निर्माण सुनील सिंह जी के संयोजन मे हुआ है।
सदैव की भांति इस बार भी तोमर सत्येन्द्र ने भोजपुरी भाषा की मिट्टी से जुड़े रहकर शब्दों का चयन किया है और इस लोकगीत मे पति और पत्नी के बीच के श्रंगार की मिठास को बनाए रखा है। सौम्या वर्मा’ ने उन भावों को मासूमियत के साथ अपनी मीठी आवाज़ मे प्रस्तुत किया है।
शीघ्र ही उक्त लोकगीत के वीडियो निर्माण की योजना है जिसकी शूटिंग जमशेदपुर के विख्यात सिनेमेटोग्राफर उदय साहू द्वारा की जाएगी जिसमे हेमा साहू जी अभिनय करेंगी।
तोमर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शिवरात्रि के पावन अवसर हेतु एक शिव भजन की रिकॉर्डिंग मुंबई मे चल रही है जिसको शिवरात्रि के पूर्व शिवभक्तों हेतु रिलीज़ किया जाएगा। उक्त भजन मे भगवान शिव की बारात की विचित्रता एवं विशेषता को दर्शाया गया है।