बारादाहा पंचायत भवन में रंग रोगन एवं रिपेयरिंग कार्य प्राक्कलन राशि के मुताबिक नहीं हो रहा है
जिला परिषद एवं संवेदक द्वारा घटिया कार्य किया जा रहा है, अधिकारी द्वारा नहीं लिया जा रहा खबर।
राष्ट्र संवाद सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड अंतर्गत बारादाहा पंचायत भवन का रंग रोगन एवं मरम्मती कार्य जिला परिषद निधि से संवेदक द्वारा बहुत ही घटिया किया जा रहा है। पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने संवेदक द्वारा किए गए कार्य पर सवाल खड़ा किया है। पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सुनील बास्की ने कहा पंचायत भवन मरम्मती कार्य से वे संतुष्ट नहीं है। प्राक्कलन राशि के मुताबिक कार्य नहीं हो रहा है। घटिया एवं लूज रंग से पोचोड़ा कर दिया गया है। जबकि नियम में प्लास्टिक कोटेड रंग से अंदर बाहर पुताई करना है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से पंचायत भवन में निरीक्षण करने उपरांत जांच की मांग की है। वहीं बारादाहा के संवय सेवक मो मुस्ताक अंसारी ने कहा रिपेयरिंग एवं रंग रोगन कार्य का प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी संवेदक द्वारा नहीं लगाया गया है, लूज कलर में केमिकल डालकर पुताई किया जा रहा है, खिड़की, दरवाजा, बाथरूम को भी मरम्मत करना है। छत पर जहां फेक्चर है उसे सीमेंट डालकर ठीक करना है लेकिन ऐसे ही कलर कर दिया गया है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं वार्ड सदस्य खलील अंसारी, अजय कुमार मरांडी, ऋषिकेश मुर्मू ने पंचायत भवन के मरम्मती कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही साथ कहा है कि उक्त कार्य की जानकारी मुखिया, उप मुखिया, समिति एवं वार्ड सदस्य तक को जानकारी नहीं दी गई है।