2मार्च को होगा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।सरायकेला-खरसावां जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी कमेटी बैठक गम्हरिया स्थित बड़ौदा मेडिकल हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने किया। इस मौके पर आगामी रविवार, दो मार्च को जिला संगठन की वार्षिक आम बैठक सह चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सर्वसम्मति से चुनाव प्रभारी के रूप अनिल कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। बताया गया है कि वार्षिक आम बैठक सह चुनाव की कार्यवाही गम्हरिया स्थित होटल पारस हाईट में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, सुमन कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, प्रलय कुमार डे, सुदीप्त कुमार चटर्जी आदि उपस्थित थे।