तैतूलियाभीठा गांव में आपसी विवाद सुलझाने के लिए हुई बैठक, शांति का माहौल बना
*राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी*
जामताड़ा जिले के सुपायडीह पंचायत स्थित तैतूलियाभीठा गांव में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवादों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन प्रमुख प्रतिनिधि आनंद टुडू की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें स्थानीय समाजसेवियों, पंचायत प्रतिनिधियों और गांववासियों ने मिलकर विवाद का समाधान निकाला। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव में शांति, सौहार्द और एकता बनाए रखना था ताकि किसी भी प्रकार के झगड़े से गांव के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान न पहुंचे। बैठक में जीप सदस्य प्रतिनिधि सुनील हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मुर्मू, पूर्व मुखिया लखिन्द्र मुर्मू और कई अन्य समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने अपने विचार रखे और एक दूसरे की बातों को गंभीरता से सुना। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि विवादों को समय रहते सुलझाया जाए ताकि गांव की शांति और एकता पर कोई असर न पड़े। बैठक के बाद सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी विवाद को बढ़ने से पहले उचित तरीके से सुलझाया जाएगा और आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। इस बैठक से तैतूलियाभीठा गांव में शांति और सौहार्द का माहौल बना और गांववासियों के बीच एक नई उम्मीद की किरण जगाई है। यह बैठक इस बात का उदाहरण है कि आपसी समझदारी और संवाद से किसी भी विवाद का समाधान निकाला जा सकता है।