प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा ,दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर जयराम कुमार दास
बसंतराय संवाददाता /बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज बसंतराय में संचालित मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का निरीक्षण परीक्षा केंद्र के विभिन्न कमरों में घूम घूम कर किया। इस क्रम में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यस्था के साथ साथ अन्य सुविधा की जानकारी लिया। आगे उन्होंने ने कहा की स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें एम ए के आजाद डिग्री कॉलेज बसंतराय एम ए के इंटर कॉलेज बसंतराय, मध्य विद्यालय बिशनपुर तथा मध्य विद्यालय बसंतराय मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया है। जिसमें दो केंद्र पर मंगलवार को हुआ। जिसमें एम ए के इंटर कॉलेज बसंतराय में 196 में 194 उपस्थित रही जबकि 2 अनुपस्थिति रही जबकि डिग्री कॉलेज बसंतराय 107 में से 107 उपस्थिति रही।