तिलका मांझी की जयंती के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने पहाड़िया समाज की महिलाओं को मइयां सम्मान योजना का लाभ नहीं देने का मामला उठाया
राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जामताड़ा समहरनालय के सामने बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने पहाड़िया समाज की महिलाओं को मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं देने का मामला उठाया उन्होंने बताया कि बाबा तिलका मांझी के वंशज हूनरमंद और आत्म सम्मान के साथ जीने वाले लोग होते हैं बात पैसे की नहीं है बात अधिकार और सम्मान की है अगर अन्य महिलाओं का सम्मान सरकार कर रही है तो पहाड़ियां जनजाति से आने वाली लाखों महिलाओं का भी सम्मान हेमंत सरकार को करना चाहिए ।
इस अवसर पर राम जीवन आहड़ी ने बाबा तिलका मांझी के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के पिछड़े पान चर्चा करते हुए समाज को आगे आने का वहन किया।
इस अवसर पर अविता हंसदा ने अपने विचार रखें और बाबा तिलका मांझी के बलिदान को याद किया।
समाज की तरफ से एक मांग पत्र भी सरकार को भेजा गया जिसमें मांग की गई है कि
अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति जामताड़ा जिला के उप समिति के अध्यक्ष सचिव को पि आई सी जिला बैठक में स्थान दिया जाए ।
सभी पहाड़ियां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध कराया जाए।
जामताड़ा जिला में आदिम जनजातियों के लिए बालक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाए
जामताड़ा जिला में आदिम जनजातियों के लिए बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय दिया जाए।
भूमिहीन आदिम जनजाति पहाड़िया परिवार को झाड़ी जंगल एवं पतित पत्ता बंदोबस्ती किया जाए।
इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष मलावती पहाड़िया, सचिन जयराम पुजार, मनोज डेहरी, लहान लाया, प्रशांत लाया, बलराम पुजहर, प्रमोद भगत, मिथिलेश माल, मधुसूदन पहाड़िया, लक्ष्मण पहाड़िया साधु पुजहर, अर्जुन पुजहर, लखाई पहाड़िया, रामानंद यादव, संतोष पुजहर ,निधि खेड़ा, लालचंद पुजहर विकास पुजहर, रामकुमार पुजहर, नीति पुजहर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।