सियारशुली सहित कई गांवो लगा विशेष कानूनी जागरूकता शिविर आयोजन
कुंडहित, प्रतिनिधि।
रविवार को दोपहर 2 बजे प्रखंड के सियालशुली सहित विभिन्न गांवों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार झालसा के निर्देश पर जिले भर में पारा लीगल वॉलिंटियरों के माध्यम से 90 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। रविवार को आयोजित शिविरों के दौरान पीएलवी नादिया खां एंव गोपीनाथ घोष के द्वारा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सियारशुली शालदाहा एवं पांचकुडी गांव में उपस्थित ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली निःशुल्क सहायता के साथ घरेलू हिंसा, बाल- विवाह, नशा मुक्ति,दहेज प्रथा रोकथाम के साथ साथ आधार कार्ड /राशन कार्ड/ दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों से अपनी समस्याओं के निदान के लिए डीएलएसए के सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। साथ ही पीएलवी ने कहा कि कानूनी सहायता मुफ्त में लेने के लिए 15100 पर कॉल कर सकते हैं। मौके पर संबंधित गांवो के काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
फोटो : ग्रामीणों को जागरुक करती पीएलवी।