सिदगोड़ा थानांतर्गत K2 क्वार्टर में चोरों ने दरवाजा का ताला काट कर बाइक ले उड़े
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर में लगातार चोरी की घटना घट रही है।वही बीती रात ओल्ड बारीडीह सिदगोड़ा थानांतर्गत K2 क्वार्टर में बीती रात चोरों ने बाहर का दरवाजा का ताला काट कर बाइक ले उड़े। जहां अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है।
ओल्ड बारीडीह सिदगोड़ा थानांतर्गत k2/6 फ्लैट के रहने वाले एसपी सिंह के घर के दरवाजा का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ा लिया है.हालांकि जब सुबह परिवार के लोग उठे तो देखें की बाइक नहीं है. वही आसपास के क्षेत्र में बाइक की खोजाई की लेकिन नहीं मिला.हालांकि इसकी सूचना थाना को दे दी गई है.वैसे जमशेदपुर में चोरी की वारदात आम हो गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा रात में पेट्रोलिंग की जाती है लेकिन और पेट्रोलिंग की जरूरत है तभी इस तरह की चोरी घटना को रोक पाएंगे