दलाबड़ गांव में धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
राष्ट्र संवाद ,संतोष कुमार जामताड़ा।
सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया।इस दौरान धूमधाम से कई प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर शुक्रवार को दलाबड़ गांव के वाद्यकर टोला में भी धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पहले माता सरस्वती के प्रतिमा को टोला के महिलाओं द्वारा के दूर्वा घास,मिठाई,धान,सिंदूर एवं आबीर गुलाल लगाकर चुंबन किया गया उसके बाद मां के प्रतिमा को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। मां सरस्वती की प्रतिमा को गाड़ी में बैठा कर विसर्जन दिया गया। इस दौरान जम कर गुलाल अबीर खेला गया।वहीं डीजे की धून पर महिला और पुरुषों तथा बच्चें थिरकते नजर आएं। मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गांव के ही हीड़ तालाब एवं माजी तालाब में किया गया। बता दें कि इस वर्ष बसंत पंचमी दो दिन मनाए गए थे।पूजा में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी भव्य पंडाल और विद्युत सजावट किए गए थे। वहीं विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ था।