अमेरिका के दो पर्यटक जादुपेटिया चित्रकला देखने पहुंचे
फतेहपुर
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत खामारवाद पंचायत के सालपातड़ा गाँव में जादुपेटिया चित्र कला देखने के लिए अमेरिका से दो पर्यटक बासुदेव चित्रकार के घर पहुंचे और जादुपेटिया चित्रकला का अनोखी और रंगीन चित्र कला पट् को विशेषतार पूर्वक से देखा और समझने की कोशिश किया। इस गाँव में है एक-दो ही कलाकारों द्वारा बनाई जाती है। गाँव में अमेरिका विदेशी पर्यटकों ने जादुपेटिया चित्रकला को देखा। और कहा कि जादुपेटिया चित्रकला की परंपरा सदियों पुरानी है। यह हमें इंटरनेट के माध्यम से जानकारी मिली। इसलिए जादुपेटिया चित्रकला पट् देखने के लिए आये हैं। इसी दौरान कलाकार बासुदेव चित्रकार ने उन्हें अपनी चित्र बनाने की तकनीक के बारे में जानकारी दी। कहा कि हम लोग प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के चित्र बनाते हैं, जिनमें पेड़-पौधे, जानवर, पक्षी और मानव आकृतियाँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए जादुपेटिया चित्रकला ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है। जादुपेटिया चित्रों को विभिन्न देशों में प्रदर्शित किया जा चुका है और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से झारखंड की संस्कृति और परंपरा को विश्वभर में प्रदर्शित किया है। इस प्रकार जादुपेटिया गाँव की चित्र कला ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है और झारखण्ड के कलाकारों को उनकी कला के लिए बहुत सम्मान मिला है। आगे कहा कि इससे पहले भी यहाँ पर जर्मनी,इंग्लैंड देश के पयर्टक यहाँ आकर जादुपेटिया चित्रकला का पट् खरीद कर लेकर जाता था।