जामताड़ा जिले में पर्यटन की है बेहतर संभावना; पर्यटक स्थल के विकास होने से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, एवं इससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा:उपायुक्त
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य के अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
_*पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु दिए गए निर्देश*_
इस दौरान उन्होंने मालंचा पहाड़ एवं दुखिया बाबा मंदिर पर्यटक स्थल में चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का समीक्षा किया, बताया गया कि उक्त स्थल पर लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्यों को उन्होंने जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बताया गया कि पर्वत विहार पार्क में साफ सफाई, रंगरोगन एवं मरम्मति कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं बताया कि लाधना डैम पर्यटक स्थल में विभाग द्वारा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, उपायुक्त ने उक्त स्थल पर विवाह भवन के साथ ही 8 अतिरिक्त कमरे के निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर प्रोजेक्ट में विभाग से एड करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पर्यटन की बेहतर संभावनाएं हैं, जिले में सिर्फ जिले भर के ही नहीं अपितु पड़ोसी जिले एवं राज्य के भी पर्यटकों का आना होता है। पर्यटक स्थलों के विकास होने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक रूप से सम्पन्न होंगे।
_*विभिन्न पर्यटक स्थलों का ग्रेडिंग होंगे अपग्रेड*_
उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कई पर्यटक स्थलों के पूर्व से अधिसूचित पर्यटक स्थल के ग्रेडिंग को अपग्रेड करने का निर्देश दिया। इस क्रम में लादना डैम (पूर्व में B) को “ए” ग्रेड, पर्वत विहार पार्क (पूर्व में C) को “बी” ग्रेड, देवेलेश्वर धाम (पूर्व में C) को “बी” ग्रेड, मालंचा पहाड़ (पूर्व में D) को “बी” ग्रेड, सिंहवाहिनी मंदिर (पूर्व में D) को “बी” ग्रेड, दुखिया बाबा मंदिर (पूर्व में C) को “बी” ग्रेड, मा चंचला मंदिर (पूर्व में D) को “सी” ग्रेड, कालिंजर मंदिर, गेड़िया (पूर्व में D) को “सी” ग्रेड में अपग्रेड करने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मिहिजाम अवस्थित हांसीपहाड़ी क्षेत्र को अधिसूचित करते हुए ” D” ग्रेड में अपग्रेड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*करमदाहा मेले को राजकीय मेला के रूप में अधिसूचित करने हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश*_
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले करमदाहा मेले को राजकीय मेला के रूप में अधिसूचित करने हेतु प्रस्ताव को तैयार विभाग को भेजने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने लादना डैम पर्यटक स्थल में आयुर्वेदिक पौधा लगाने का निर्देश दिया।
_*जिला खेल संचालन समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए अहम दिशा निर्देश*_
उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक में उन्होंने राजवाड़ी स्थित नए इनडोर स्टेडियम को झारखंड खेल प्राधिकरण को हस्तांतरित करते हुए सुरक्षा गार्ड की अधियाचना भेजने, नाला एवं नारायणपुर में निर्मित स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य, 25 बैडेड हॉस्टल के साथ आवासीय बैडमिंटन सेंटर खोलने, कुंडहित प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, सिदो कान्हो युवा खेल क्लब के गठन एवं पंजीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने राजवाड़ी स्थित इनडोर स्टेडियम को झारखंड खेल प्राधिकरण को हस्तांतरित करते हुए सुरक्षा गार्ड के लिए विभाग को अविलंब अधियाचना भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा जीर्णोद्धार कार्य एवं नए स्टेडियम निर्माण, बैडमिंटन सेंटर की स्थापना आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, माननीय विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा श्री अजहरुद्दीन, माननीय विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफान कुमार पोद्दार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।