आनंद मार्ग पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सोनारी के 6मोतियाबिंद रोगियों का फेंको ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज सोनारी कबीर मंदिर के पास एक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लगभग 70 लोगों के आंखों का जांच हुआ एवं 25 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए जीनका ऑपरेशन 19 फरवरी को पुर्णिमा नेत्रालय तमुलिया में किया जाएगा । इस कार्यक्रम में झामुमो दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक कार्यक्रम में भाग लेकर रोगियों का हौसला बुलंद किए। जो रोगी आज ऑपरेशन होकर पूर्णिमा नेत्रालय से आज सोनारी आए उन लोगों को चश्मा पहना कर उनका स्वागत किए।आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 70 लोगों का आंखों का जांच सोनारी उर्मिला भवन में हुआ सोनारी के रहने वाले 25मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए।