5 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का बजट का विरोध एवं प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में श्री राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आज केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों की बैठक हुई, जिसमें ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से केंद्रीय बजट की निंदा करते हुए इसे देश के मजदूर वर्ग की चिंताओं और दुर्दशा को संबोधित किए बिना लूट को बढ़ावा देने की एक भ्रामक चाल बताया गया। केंद्रीय बजट की निंदा करते हुए कहा कि यह राष्ट्र के मज़दूर वर्ग की चिंताओं और दुर्दशा को संबोधित किए बिना लूट को बढ़ावा देने का एक भ्रामक तरीका है। CITU मज़दूरों और अन्य वर्गों के लोगों से आह्वान करता है कि वे 5 फ़रवरी 2025 को पूरे देश में सामूहिक रूप से इस मज़दूर विरोधी, जन विरोधी, राष्ट्र विरोधी बजट के ख़िलाफ़ राष्ट्रव्यापी विरोध कार्रवाई में शामिल हों, जो नव उदारवादी ताकतों के हितों को बढ़ावा देता है।
संयुक्त मंच ने मजदूरों व अन्य तबकों के लोगों से आह्वान किया है कि वे इस मजदूर विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी बजट के खिलाफ 5 फरवरी 2025 को देशभर में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हों,5 फरवरी को दोपहर 12 बजे साकची बिरसा चौक पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बजट प्रस्तावों की प्रतियां जलाई जाएंगी तथा चार श्रम कोडों को लागू करने के प्रयास को रोकने के लिए और अधिक तीव्र संघर्ष करने की घोषणा की जाएगी
कार्यक्रम को संबोधित करने में श्री राकेश्वर पांडे, विस्वाजीत देब, संजय कुमार, नागराजू, अंबुज कुमार ठाकुर, हीरा अरकाने, धनंजय शुक्ला, विक्रम कुमार सिंह, बिनोद राय, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह श्रीकांत सिंह, अंजनी कुमार, उषा सिंह, रश्मि कुमारी, प्रिया महतो, मनीष कुमार, निरंजन महापात्र, संग्राम किशोर दास राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे