नाला प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, स्थानीय लोगों को मिली विभिन्न सेवाएं
नाला प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन व्यवहार न्यायालय मो ० नईम अंसारी, बीडीओ अकांक्षा कुमारी,अंचलाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी,उप प्रमुख समर माजी,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली,थाना प्रभारी प्रदीप राणा के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिविल जज मो० नईम अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और विधिक जागरूकता शिविर तथा सशक्तिकरण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 26 पशुपालकों का पशुओं का कृमि नाशक दवा वितरण किया गया। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में 5 किसानों से केसीसी ऋण दिया गया एवं 40 किसानों को बीज वितरण किया गया। वहीं श्रम नियोजन विभाग द्वारा 9 आवेदकों का श्रम नियोजन में नामांकन किया गया। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में चापाकल मरम्मति हेतु एक आवेदन प्राप्त किया गया।वहीं बाल विकास परियोजना में 1 लाभुक को ह्वील चेयर वितरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 46 मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं 6 मरीजों को दवाई वितरण की गई। वहीं यू आई डी में 3 आवेदकों का आधार हेतु पंजीकरण किया गया। अंचल कार्यालय में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6 जाति प्रमाण पत्र, 5 स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, 4 आय प्रमाण पत्र। वहीं मनरेगा में 6 मजदूरों को गांईती कुदाली वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 5 लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस शिविर में एक आवेदन आए जिसमें एसएचजी ग्रुप को 1 करोड़ 85 लाख रूपया राशि ऋण वितरण किया गया। वहीं शिक्षा विभाग शिविर में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11 छात्र-छात्राओं को किताब वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडओ आकांक्षा कुमारी अंचलाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी, उप प्रमुख समर माजी, थाना प्रभारी प्रदीप राणा, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, बीपीएम जेएसएलपीएस गणेश महतो,पीएलभी अमित कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।