गायत्री परिवार के युवाओं ने वसंत पर्व मनाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं द्वारा जमशेदपुर के गायत्री ज्ञान मंदिर भालुवासा में बसंत पर्व के पूजन के साथ गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शमी आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक सामूहिक जाप से प्राथना किया गया, 9 बजे से 12 बजे तक सभी ने विश्व कल्याण हेतु 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से महाकुंभ मैं शहीद हुये पुण्य आत्माचों को श्रद्धाजंली दिया गया । बसंत पर्व के अवसर पर गायत्री परिवार के संस्थापक प. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस पर वर्ष 2025-26 मैं किए जाने वाले कई कार्यक्रम का संकल्प लिए गये। वसंत पर्व पर शांतिकुंज के संदेश नवयुग दल के वरिष्ठ युवा साथी श्री शंभुनाथ दुबेजी ने दिया। अगले कार्यक्रम के अंर्तगत 8 मार्च 2025 को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में गायत्री माता के प्राण प्रतिष्ठा हेतु अखिल विश्ख गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक डॉ चिन्मय पण्ड्याजी का आगमन हो रहा है । जिसमें पूरे झारखंड प्रांत के सभी युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। आज के यज्ञ का संचालन महिला मंडल के श्रीमती रंजीता राय औए श्रीमती रूबी शर्मा ने किया।