रानीश्वर दुमका : शनिबार को मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 के समन्वयक डॉ गजेन्द्र कुमार सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रेश विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्नातक/स्नातकोत्तर/पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा/सार्टिफिकेट कार्यक्रम में जो नामांकन की अन्तिम तिथि 31-1-2025 था उसे बढ़ाते हुए दिनांक 15-2-2025 तक बढा दिया गया है।
जो छात्र छात्रा सत्र 2025 में नामांकन नहीं ले पाए हैं वो 15-2-2025 तक नामांकन करा सकते हैं।एस.सी/एस.टी छात्रों के लिए स्नातक सामान्य स्नातक विज्ञान सामान्य एवं स्नातक वाणिज्य सामान्य कार्यक्रमों में कार्यक्रम शुल्क में छूट का प्रावधान है।