बीडीओ मोहम्मद जमाले राजा ने बिक्रमपुर स्थित पहलवान बाबा आस्ताना में फातिहाखानी व चादरपोशी किया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर स्थित हजरत पहलवान अली शाह बाबा के आस्ताना शरीफ पर चादरपोशी व फातिहाखानी किया।मौके पर बीडीओ ने कहा कि आस्ताना शरीफ में चादरपोशी किया और देश के अमन व शांती के लिए दुआ किया। कहा कि आस्ताना शरीफ पहुंचकर काफी सुकुन महसूस हो रहा है।बता दे प्रत्येक वर्ष बिक्रमपुर में बांग्ला 14 माघ को हजरत पहलवान अली शाह बाबा के आस्ताना परिसर में एकदिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।वही बीडीओ के साथ मौके पर उप प्रमुख नसीबुल खान,बीपीओ गोबिंद प्रसाद घोष,प्रखंड प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन, बिक्रमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ हेम्ब्रम, समाजसेवी फजलुर्रहमान, कुतुबद्दीन खान,अतावर खान,आशीश गोप आदि मौजूद थे।