गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी के अभिभाषण के अंश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग सह खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड डॉ इरफान अंसारी के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान जामताड़ा में झंडोतोलन किया गया। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान, जामताड़ा में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण, पदाधिकारी, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे कर्मी, छात्र-छात्राओं सहित सभी जिलेवासियों को जोहार कहा एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
माननीय मंत्री ने कहा कि आज के दिन की महत्ता से हम सभी अवगत हैं। आज के दिन यानि 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश के लिए संविधान लागू हुआ और भारत को गणतंत्र घोषित किया गया, जिसका अर्थ है जनता के द्वारा जनता का शासन, इस तिथि को उत्सव के रूप में मनाने के लिए हमसब एकत्र हुए है। सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने जामताड़ा जिला की प्रगति हेतु किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का एक संक्षिप्त विवरण को प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि _*जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय अंतर्गत*_ “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18-50 वर्ष आयु की सभी अहर्त्ताधारी योग्य बहन, बेटी एवं महिलाओं को जामताड़ा जिला में माह नवम्बर, 2024 तक कुल 1,44,996 (एक लाख चौवालीस हजार नौ सौ छियानवे) लाभार्थियों को 1000/- (एक हजार रूपये) मात्र प्रति लाभुकों को सम्मान राशि का भुगतान किया गया है एवं माह दिसम्बर, 2024 से राज्य सरकार द्वारा सम्मान राशि में वृद्धि कर प्रति लाभुक 2500/- (दो हजार पाँच सौ रूपये) मात्र किया गया है। वर्तमान में इस जिला अन्तर्गत कुल 1,61,690 (एक लाख एकसठ हजार छः सौ नब्बे) लाभुकों को 2500/- रूपये प्रति लाभुक की दर कुल राशि-40,42,25,000.00 (चालीस करोड़ बयालीस लाख पच्चीस हजार रूपये) मात्र का भुगतान किया गया है। “सर्वजन पेंशन योजना” अंतर्गत जामताड़ा जिला में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य पेंशन योजना में कुल 95,400 (पंचानबे हजार चार सौ) एवं केन्द्र प्रायोजित पेंशन योजना में कुल 40,515 (चालीस हजार पाँच सौ पन्द्रह) योग्य लाभुकों को
1000/- (एक हजार रूपये) प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है।
“कम्बल एवं वस्त्र वितरण योजना” अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जामताड़ा जिला को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड राँची से कुल-22,067 (बाईस हजार सड़सठ) कम्बल की आपूर्ति किया गया है जिसे इस जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच मुफ्त कम्बल का वितरण किया गया है।
*_स्वास्थ्य विभाग, जामताड़ा अंतर्गत_* मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत् कुल 175 रोगियों के ईलाज हेतु कुल 6,92,17,279/- (छः करोड़ बिरानब्बे लाख सतरह हजार दो सौ उन्यासी) रुपये का अनुदान प्रदान किया गया।आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 73,501 (तिहत्तर हजार पाँच सौ एक) लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अबुआ स्वास्थ्य कार्ड हेतु कुल 10,218 (दस हजार दो सौ अठारह) लाभुकों का पंजीकरण किया गया है।
*_शिक्षा विभाग, जामताड़ा अंतर्गत_* जामताड़ा जिला अंतर्गत 03 CM School of Excellence, 04 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं 02 झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय के साथ कुल 1030 विद्यालय संचालित है। जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के लिये सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराई गई है। जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के लिये सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराई गई है।
*_जिला ग्रामीण विकास कार्यालय, जामताड़ा अंतर्गत_* अबुआ आवास योजना के तहत प्रति इकाई लागत 2 लाख की दर से अबतक कुल 28,392 (अठाईस हजार तीन सौ बिरानब्बे) परिवारों को आवास स्वीकृति प्रदान करते हुए आवास निर्माण का कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अबतक कुल 54,602 (चौवन हजार छः सौ दो) आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है। योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष (2024-25) में कुल-3,058 आवासों को स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत अबतक कुल-1,773 विधवा महिला परिवारों को आवास प्रदान किया गया है।
_*PM-JANMAN*_ के तहत कुल 182 आदिम जनजाति परिवारों को आवास हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है तथा आवास निर्माण का कार्य जारी है।
*_मनरेगा*_ योजना अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर ग्रामीणों एवं प्रवासी मजदूरों को बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने हेतु बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना इत्यादि अंतर्गत अबतक कुल 90,000 (नब्बे हजार) परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
_*जिला आपूर्ति शाखा, जामताड़ा अंतर्गत*_ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत
लगभग 06 लाख सदस्यों को प्रति सदस्य 05 किलोग्राम तथा अन्त्योदय योजना के अंतर्गत लगभग 18 हजार कार्डधारियों को प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। झारखण्ड राज्य खाद्य योजना के तहत् लगभग 55 हजार ग्रीन राशन कार्डधारियों को प्रति सदस्य 05 किलो चावल वितरण किया जाता है। PTG योजना अंतर्गत (पाहाड़िया आदिम जनजाति) के कुल 1,166 कार्डधारियों को मुफ्त में प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न घर-घर जाकर उपलब्ध काराया जा रहा है।
सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत् जिला अन्तर्गत कुल-1.70,000 (एक लाख सत्तर हजार) कार्डधारियों को लाभ प्रदान की जा रही है। जामताड़ा जिला में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत् वर्ष 2024-25 में जिला अंतर्गत
कुल 17 सहकारी लैम्पसों के माध्यम से अबतक कुल 40,000 (चालीस हजार) क्विंटल धान अधिप्राप्ति की गई है।
*_जिला सामाज कल्याण कार्यालय_* अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत अबतक
कुल-8,000 महिलाओं एवं 80,000 (अस्सी हजार) बच्चों को लाभ प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत अंतर्गत 8,000 (आठ हजार) लाभुकों को लाभप्रदान किया गया है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजनांतर्गत केत तहत 22,214 (बाईस हजार दो सौ चौदह) बालिकाओं को लगभग 11 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है।
दिव्यांग छात्रवृति योजना अंतर्गत कुल 65 छात्र-छात्राओं को दिव्यांग छात्रवृति का लाभ दिया गया है।
*_जिला राजस्व कार्यालय के तहत_* आपदा राहत योजना अंतर्गत वज्रपात से 02 मृतकों के आश्रितों को कुल-8,00,000.00 (आठ लाख) रूपये का भुगतान किया गया है।
*_जिला कृषि कार्यालय अंतर्गत_* राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 83 हेक्टेयर भूमि पर ड्रीप सिंचाई अधिष्ठापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे 100 से अधिक किसान लांभान्वित हो रहे है। बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत जामताड़ा जिला में 02 हजार क्विंटल गेहूँ बीज का वितरण सहकारी लैम्पस के माध्यम से किया गया है। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत 19 रोटावेटर 80 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को वितरित किया गया है। उद्यान विकास की योजना के तहत 20 हेक्टेयर में स्टॉबेरी की खेती, 400 हेक्टेयर में सब्जी की खेती एवं 20 युवाओं को 25 दिवसीय माली प्रशिक्षण दिया गया।
*_जिला पशुपालन कार्यालय, जामताड़ा अंतर्गत_* मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024-25 के तहत बकरा विकास योजना हेतु 139 लाभुकों को लाभ दिया गया है। सूकर विकास योजना के तहत् 137 लाभुकों को लाभ दिया गया है। बैक्यार्ड लेयर कुक्कुट की योजना के तहत् 18 लाभुकों को लाभ दिया गया है। ब्रायलर कुक्कुट विकास योजना के तहत् 61 लाभुकों को लाभ दिया गया है। बत्तख चूजा वितरण की योजना के तहत् लाभुकों को लाभ देने की प्रक्रिया जारी है।जोड़ा बैल वितरण योजना 2024-25 के तहत 20 लाभुकों को लाभ दिया गया है। जोड़ा बैल वितरण योजना 2023-24 में 22 लाभुकों को लाभ दिया गया है।
_*जिला मत्स्य कार्यालय अंतर्गत*_ जलाशय मत्स्य का विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24.00 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन मैथन जलाशय में संचयन किया गया है। जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्यों के बीच अनुदान पर 10 नाव, 20 गिल नेट, 10 ग्रो आउट नेट वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
_*श्रम विभाग कार्यालय, जामताड़ा द्वारा*_ जिले में माह दिसम्बर, 2024 तक 17 हजार निर्माण श्रमिक तथा 27 हजार किया जा चूका है।
_*जिला योजना कार्यालय द्वारा*_वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला योजना अनाबद्ध निधि
अंतर्गत 12 करोड़ 39 लाख 60 हजार एक सौ रूपये की प्राक्कलित राशि से ग्रामीण क्षेत्र में पी०सी०सी० सड़क, पुल पुलिया गार्डवाल, नाली इत्यादि कुल 85 योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है।
*_कल्याण कार्यालय जामताड़ा के अंतर्गत_* वर्ष 2024-25 प्री० मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 87 हजार विद्यार्थियों को लगभग 17 करोड़ राशि से लाभान्वित किया गया है। निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्रों के लिए 13 हजार साईकिल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 110 लाभुकों के बीच 11 करोड़ राशि का वितरण किया गया है। वनाधिकारी अधिनियम अंतर्गत अबतक 1100 व्यक्तिगत वन पट्टा जिसमें लगभग 800 एकड़ भूमि निहित है एवं 19 सामुदायिक वन पट्टा जिसमें 83 एकड़ भूमि निहित है, का लाभ अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए प्रदान की गई है।
*_कार्यालय नगर पंचायत, जामताड़ा द्वारा_* प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत कुल-03 हजार लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। जामताड़ा शहरी जलापूर्ति योजना हेतु 127 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त है।
*_कार्यालय, नगर परिषद, मिहिजाम द्वारा_* प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत 2400
लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
_*खेल एवं पर्यटन कार्यालय द्वारा*_ जिलें में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जामताड़ा जिला के चयनित पर्यटक स्थल नारायणपुर प्रखण्ड में दुखिया बाबा मंदिर एवं नाला प्रखण्ड के मालंचा पहाड़ का सौन्दर्याकरण एवं विकास कार्य कराया जा रहा है। मकर सक्रांती के अवसर पर करमदाहा मेले में पर्यटन विभाग द्वारा जिलें में पहली बार पलास पंतग महोत्सव का आयोजन कर पंतग एवं पर्यटन से संबंधित किताबों का वितरण किया गया।खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखण्ड फतेहपुर एवं करमाटाँड़ में स्टेडियम निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
_*विद्युत कार्यालय जामताड़ा द्वारा*_ झारखण्ड सम्पूर्ण बिजली अच्छादन योजना के तहत जामताड़ा जिला में पाँच (05), नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। एक मुश्त ब्याज माफी योजना के तहत् अबतक 800 उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है एवं 36 लाख का ब्याज माफ किया गया। मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली का लाभ एवं घरेलु उपभोक्ताओं के माह अगस्त 2024 तक का बकाया विद्युत बिल राशि 36 करोड़ माफ किया गया।मुख्यमंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना का कार्य प्रगति पर है।
*_ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा द्वारा_* पुल / पुलिया निर्माण अंतर्गत जिला
में विभिन्न स्थानों पर लगभग 950 मी० लम्बाई एवं जिसकी लागत 40 करोड़ है, का निर्माण कार्य किया जा चुका है। लगभग 06 करोड़ के लागत से जामताड़ा सदर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी – सह-अंचलाधिकारी आवास एवं प्रखण्ड परिसर के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण है। 05 करोड़ की लागत से नारायणपुर प्रखण्ड परिसर में पलाश मार्ट निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
*_लघु सिंचाई प्रमण्डल, जामताड़ा द्वारा_* वित्तीय वर्ष-2024-25 में जामताड़ा जिला
अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में कुल 9 अदद श्रृंखलाबद्ध / एकल चेकडैम एवं 8 अदद मध्यम सिंचाई योजना जीणोद्धार की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे कृषको को कुल खरीफ में 607 हैं० एवं रब्बी में 270 हैं0 पटवन होने की संभावना है।
*_पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, जामताड़ा द्वारा_* वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 23 कि०मी० सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 03 योजना 110 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई है। जिसका कार्य प्रगति पर है।
_*जिला अभियंता, जिला परिषद, जामताड़ा*_ के द्वारा सात स्वास्थ्य उपकेन्द्र, एक BPHU एक विवाह भवन का कार्य चल रहा है एक मार्केट कॉम्पलेक्स पबिया एवं विवाह भवन जामताड़ा तथा मिहिजाम में 20 दुकान का निर्माण करने हेतु कार्रवाई कि जा रही है।
*_झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी-JSLPS (जामताड़ा) द्वारा_* साल 2024-25 में 350 स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज में कुल 27 लाख राशि, 189 स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि का कुल 06 लाख राशि तथा 205 स्वयं सहायता समूह को निवेश निधि का 205 लाख राशि सहयोग दिया गया।
_*जिला सामान्य शाखा अंतर्गत*_ जामताड़ा जिलान्तर्गत गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन
विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा स्वीकृत एवं चिन्हित वर्त्तमान में कुल-61 (एकसठ) झारखण्ड आन्दोलनकारियों को प्रतिमाह सम्मान पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। माह-दिसम्बर 2024 तक कुल 19,56,500 (उन्नीस लाख छप्पन हजार पाँच सौ) रूपये मात्र का भुगतान कर दिया गया है। स्वीकृत एवं चिन्हित 03 जयप्रकाश आन्दोलनकारियों को माह-दिसम्बर 2024 तक कुल 1,12,500 (एक लाख बारह हजार पाँच सौ) रूपये मात्र का भुगतान कर दिया गया है। पुनः विभाग द्वारा जामताड़ा जिले के चिन्हित / स्वीकृत आन्दोलनकारियों की संख्या 860 (आठ सौ साठ) की सूची विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देने की कार्रवाई की जा रही है।
*_वन प्रमण्डल, जामताड़ा अंतर्गत_* जामताड़ा वन प्रमण्डल के द्वारा सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वनाच्छादन हेतु विभिन्न प्रखण्डों में “सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन” योजना, अधिसूचित वनभूमि के बाहर वृक्षारोपण योजना के तहत बाँस गैबियन वृक्षारोपन /पी०वी० सी० गैबियन वृक्षारोपनण / नदी तट वृक्षारोपण के माध्यम से वर्ष 2024-25 में कुल 100 हे० में 20,000 (बीस हजार) पौधे एवं 3000 (तीन हजार) गैबियन तथा 5 कि०मी० नदी तट वृक्षारोपण के तहत 15000 (पन्द्रह हजार) पौधे, इस प्रकार कुल-38000 कुल-38000 (अड़तीस हजार) विभिन्न प्रकार के काष्ठ, ईंधन एवं फलदार प्रजाति के पौधे लगाये गये है। इसमें बरगद, पीपल, डूमर, पाकड़, बाँस, बेर, बेल, इमली, करंज, आँवला आदि प्रजातियों के पौधे शामिल है। इससे जिले में वन, वन्यप्राणी संरक्षण एवं रोजगार सृजन के साथ – साथ स्थानीय जनता के लिए वनोत्पाद की उपलब्धता होगी। जामताड़ा जिला जंगली हाथी की समस्या से ग्रसित है, इसके लिए वन समिति सदस्यों, पशुरक्षकों, स्कूलों एवं ग्रामीणों के माध्यम से वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण हेतु आम जनों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से लगातार जागरूक किया जाता रहा है।
*_पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा_* जल जीवन मिशन अन्तर्गत 04 अदद् लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना (कास्ता एवं धोबना आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना, दलाबाड़ एवं महेशमुण्डा आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना, धसनियां एवं पालोजोरी आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बडारामपुर एवं अफजलपुर आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना) से कुल 90 ग्रामों के लगभग 11 हजार घरों में सुचारू रूप से जलापूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत 03 अदद् बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 07 अदद् लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है। फतेहपुर, नाला एवं कुण्डहित प्रखण्ड में 13 अदद् SVS-Cluster योजनाओं से लगभग 22 हजार घरों में जलापूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विकास को गति देने की दिशा में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे है। जनहित से जुड़ी योजनाओं से कोई वंचित ना रहे, इसलिए आईए हम सब मिलकर न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखण्ड, न्यू जामताड़ा का निर्माण करें जो भय और आतंक से मुक्त हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो, अशिक्षा मुक्त हो, बेरोजगारी मुक्त हो, गंदगी मुक्त हो, रूढ़ीवादी मुक्त हो।
अन्त में एक बार फिर उन्होंने सभी जिलेवासियों को 76वीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दिया और आह्वान किया कि पुनः आज के दिन एक बार संकल्प लें कि हम सभी भारतवासी धर्म एवं जाति की भावनाओं से उपर उठकर एक रहें और हम अपने देश के स्वतंत्रता को अक्षुण बनायें रखें।