एक रहो, नेक रहो, सेफ रहो: धर्म में न बंटने का मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का आह्वान
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर जामताड़ा में विभिन्न स्थानों पर किया झंडोतोलन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
“गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है” – मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
**********************
76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर पहुंचकर झंडा फहराया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। मंत्री जी ने इंदिरा चौक, गांधी मैदान, कांग्रेस कार्यालय, जूली मेडिकल, जामताड़ा महिला कॉलेज, स्वर्गीय रफीक अंसारी का आवास, मुस्कान हॉस्पिटल, पोसोई मोड़ और नारायणपुर पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रीय गौरव का सम्मान किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने जामताड़ा वासियों, झारखंड प्रदेश वासियों और समस्त भारतवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र की मजबूती और देश के हर नागरिक के अधिकारों का प्रतीक है। यह दिवस हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता को नमन करने का दिन है। हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। यह गौरवपूर्ण अवसर हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिसे शब्दों में पूरी तरह व्यक्त करना कठिन है। आइए, हम सब मिलकर अपने संविधान और राष्ट्र के आदर्शों को साकार करने का संकल्प लें।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि वे धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव से दूर रहेंगे और देश की एकता को मजबूत बनाएंगे। मंत्री जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी समाज को तोड़ने और विभाजन की राजनीति करने में विश्वास रखती है, जबकि कांग्रेस पार्टी का मूल सिद्धांत हमेशा से मोहब्बत और एकता का संदेश फैलाना रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं और मिलजुलकर सुरक्षित, नेक और एकजुट समाज का निर्माण करें।
झंडोतोलन के दौरान मंत्री जी ने सभी को सामूहिक विकास, भाईचारे और देश की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।