चैम्बर ने जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रातः कालीन प्रतिदिन जाम की स्थिति से निबटने हेतु ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन नियुक्त/बहाल करने की मांग की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा है कि जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रातः कालीन प्रतिदिन जाम की स्थिति से निबटने हेतु यहां पर प्रतिदिन ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन पुलिस बल नियुक्त/बहाल करने का आग्रह किया है। उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि पूर्व में इस स्थान पर भीड़भाड़ एवं जाम की ऐसी स्थिति के कारण कई दुर्घटनायें भी घटित हो चुकी है और एक स्कूली बच्चे की जान भी जा चुकी है।
चैम्बर के पदाधिकारियो ने वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुये कहा है कि उक्त स्थान पर प्रातः कालीन समय पर एक घंटे ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन के पुलिस वाले ट्राफिक व्यवस्था को संभालने के लिये उपलब्ध रहें तो ऐसी परिस्थ्तिियों से आमजनों को राहत मिलेगी। इसलिये जनहित में उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये इस स्थान पर प्रातः कालीन ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन पुलिस वालों की नियुक्ति/बहाल की जानी चाहिए।