आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से कैंसर पीड़ित सबिता देवी का कैंसर अस्पताल की अनुमति पर फेको सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत कैंसर पीड़ित सबिता देवी का फेको सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया । सबिता देवी के परिवार वालों ने पहले कैंसर अस्पताल से सबिता देवी के मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए कैंसर अस्पताल के डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट लाए उसके बाद यह ऑपरेशन हो पाया।
आनंद मार्ग के कैंप ऑर्गेनाइजर सुनील आनंद ने बताया कि
फेको सर्जरी या फेकोइमल्सीफिकेशन एक प्रकार का मोतियाबिंद का इलाज है जो लेंस के धुंधले हिस्से यानी मोतियाबिंद को हटाने के लिए किया जाता है।