बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनजागरण रथ का शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनजागरण रथ को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस रथ का उद्देश्य जिले के विभिन्न इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। रथ के माध्यम से जनता को बेटियों के महत्व और उनके सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करने के लिए पोस्टर, ऑडियो-वीडियो संदेश, और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा किया गया, जिन्होंने बेटियों के महत्व और समाज में उनके योगदान पर जोर दिया। इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों, महिला समूहों और स्कूली छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी दी।
इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उन्हें बराबरी के अवसर प्रदान करने का संदेश दिया जाएगा।