कुंडहित अंचलाधिकारी सिताराम महतो ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर किया आवश्यक बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: 25 जनवरी, 2025 को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए सभी बीएलओ के साथ कुंडहित अंचलाधिकारी सिताराम महतो ने बैठक किया।बता दे कल सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही छूटे हुए नए मतदाताओ से फॉर्म लिया जाएगा, मृत एवं स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित किया जाएगा और आवश्यक सुधार हेतु फॉर्म लिया जाएगा।मौके पर श्री महतो ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदान के महत्व को रेखांकित करना ।अंचलाधिकारी ने विशेष रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की निर्देश दिया।