राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने दिलाई शपथ:दुमका के अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयुक्त श्री लालचन्द डाडेल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदाता शपथ ली।
आयुक्त श्री लालचन्द डाडेल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदान के महत्व को रेखांकित करना था।उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया।