राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर चंचला मंदिर से गांधी मैदान के बीच मैराथन (रन फॉर रोड सेफ्टी) का हुआ आयोजन
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारी ने आसमान में गुब्बारा छोड़ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से चंचला मंदिर से गांधी मैदान तक मैराथन का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), प्रशिक्षु आईपीएस श्री राघवेंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू सहित सड़क सुरक्षा टीम के तौसीफ जलीली, सतीश सिंह, माज आलम, पंकज मिश्रा, मिथुन राज पाल, विमलेश कुमार के अलावा अन्य बड़ी संख्या में लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया।
*_वहीं इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए आसमान में गुब्बारा छोड़ा गया।_*
_*यातायात नियमों का पालन करें – उपायुक्त*_
इस मौके पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा सड़क सुरक्षा के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें। अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें।
*_दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करें ; उपायुक्त ने दिलाया सड़क सुरक्षा शपथ_*
वहीं मौके पर उपायुक्त ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलें, कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करें। अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाएं, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनें, दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करें, चार पहिया वाहन चलाते या सफर करते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं, गति पर नियंत्रण रख वाहन चलाएं, खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलाएं, किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाएं, आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे, सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें, नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करें और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करें कि वह भी इनका पालन करें।