राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला परिवहन कार्यालय के सौजन्य से गांधी मैदान जामताड़ा में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर विगत 01 जनवरी से लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.01.2025 को जिला परिवहन कार्यालय, जामताड़ा के सौजन्य से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने हेतु लोगों में जागरूकता लाने हेतु गांधी मैदान जामताड़ा में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी मैदान में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच का शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।
_*बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं – उपायुक्त*_
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने क्रिकेट मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए एवं सबों से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी एवं लापरवाही से अधिकतम सड़क दुर्घटना होता है, अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो आप न सिर्फ सुरक्षित सफर का आनंद लेंगे बल्कि वाहन जांच के दौरान जुर्माना देने से भी बचेंगे। सरकार एवं प्रशासन द्वारा आप लोगों के सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक किया जाता है। उन्होंने अपील कर कहा कि बिना लाइसेंस का वाहन नहीं चलाएं अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं यह सुनिश्चित करें कि हेलमेट अच्छी गुणवत्ता को हो साथ ही चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें।
_*वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०)*_ ने सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने का आग्रह किया। कहा कि विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 18 साल के कम उम्र के लड़के वाहन नहीं चलाएं। हेलमेट नहीं पहनने के कारण दुर्घटना होने पर ज्यादा ब्ल्ड लॉस होता है और जान तक चली जाती है। कहा कि वाहन जांच में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आयोजित क्रिकेट मैच में विभिन्न प्रखंडों की टीम ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मैच नारायणपुर एवं फतेहपुर के बीच खेला गया, जिसमें फतेहपुर की टीम विजेता बना। वहीं प्रशासन बनाम मीडिया एकादश में प्रशासन एकादश ने मैच जीता। विजेता एवं उप विजेता टीम, खिलाड़ियों एवं मेडिकल टीम को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय अधिकारियों ने शील्ड, ट्रॉफी एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया।
*_इस मौके पर_* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, मिथुन राजपाल, विमलेश कुमार, पंकज मिश्रा, विनयकांत मुर्मू के अलावा अन्य मौजूद रहे।