मधुआबेड़ा सार्वजनिक सरस्वती पूजा की भव्य तैयारी शुरू
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के सार्वजनिक पूजा कमेटी का बैठक किया गया। जिसमें वर्ष 2024 के आय एवं व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया।बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने शांति पूर्वक पूजा पाठ संपन्न करने का निर्णय लिया।ज्ञान विज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना आगामी 3 फरवरी को होगी पूजा कमेटी ने बताया कि पूजा काफी पुरानी सन् 1880 साल से की जा रही है। पूजा काफी भव्य तरीके के साथ की जाती है।आज यह आयोजन बृहद रूप ले चुका है। इसमें यहां के युवाओं के साथ गाँव के सभी लोगों की भी अहम भागीदारी होती है।इसकी तैयारी के लिए कमेटी के सदस्य अशोक कुमार जाना, शांतनु नायेक, दुर्गा पद मुण्डा,शरद चंद्र मुण्डा, दीपक जाना, अरिजीत जाना,समीर जाना, समीर मुण्डा,शुभजीत धाड़ा,प्रसेनजीत जाना, सब्यसाची नायेक,विश्वजीत जाना,जगदीश मुण्डा, करमचांद घोष,शुभम जाना, प्रकाश धाउडि़या, संजय नायेक,बिजन षण्ड,प्रबीर मुण्डा, नरेंद्र मुण्डा,विश्वजीत धाड़ा,बिजू बेरा, देवदत्त विशाल ,निताई बेरा,विश्वजीत सीट, दिलीप मुण्डा,गणेश मुण्डा, बिकाश विशाल, बिजन षण्ड,सुजित नायेक,आलोक नाथ हेंब्रम, देवदत्त बेरा,दीपक बेरा, सुब्रत विशाल समेत अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।