आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल लालचन्द डाडेल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल ने कहा कि प्रातः 9:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन दुमका में झंडोत्तोलन किया जाएगा।राजभवन में झंडोत्तोलन प्रातः 8:40 बजे पूर्वाह्न में होगा।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। समारोह स्थल पर साज सज्जा,पंडाल और बैरिकेटिंग का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाए। मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाए।समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों के लिए जगह निर्धारित हो तथा उन्हें ससम्मान उनकी निर्धारित स्थान पर बैठाया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है कि नगर की साफ-सफाई एवं साज सजावट पूरी प्राथमिकता के साथ की जाए। शहर के सभी चौक चैराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमा की साफ सफाई तथा 26 जनवरी को सूर्योदय के साथ सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर मेडिकल टीम को जरूरी दवाइयों के साथ प्रतिनियुक्त किया जाय साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था समारोह स्थल पर सुनिश्चित की जाय।साथ ही पेयजल तथा शौचालय की भी व्यवस्था की जाय।
राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिये। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार की भीड़ या जाम ना लगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में भव्य झांकियां भी निकाली जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निदेश दिया कि चूंकि झाकियाँ गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है।इनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो।सभी विभाग अपने विभाग द्वारा निकाले जाने वाले झांकी का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करा लें।
इस दौरान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका पीताम्बर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक व्यास सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।