दुमका सांसद सह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, नलिन सोरेन की अध्यक्षता में “दिशा” की आहूत बैठक संपन्न
पशुपालन विभाग को लाभुकों का चयन हेतु अनिवार्य रूप से आम सभा आयोजित करने का निर्देश
अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देश
सड़क किनारे में बिना बाउंड्री वाले विद्यालयों का सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद, दुमका लोकसभा क्षेत्र सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” श्री नलिन सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर माननीय विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, माननीय विधायक प्रतिनिधि नाला एवं जामताड़ा, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व माननीय सांसद एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं अन्य के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता, आपूर्ति, मनरेगा, विद्युत, वन, नगर पंचायत, भू अर्जन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, गव्य विकास/पशुपालन, वन, जेएसएलपीएस, कल्याण, अग्रणी बैंक, पथ, भवन एवं अन्य विभागों के अलावा विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन का विस्तार से समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि “दिशा” विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुल कर समस्याओं का निदान करना चाहिए।
बैठक के क्रम में माननीय सांसद ने तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के कार्यान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों को मिले इसे सुनिश्चित करना आप सबों की जिम्मेवारी है, अपनी जवाबदेही को समझकर लोगों के हित में कार्य करें।
बैठक के दौरान उन्होंने भू अर्जन विभाग की समीक्षा के क्रम में विभिन्न परियोजना में भू अर्जन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जामताड़ा जिला स्थित रेलवे ओवरब्रिज में जर्जर पहुंच पथ और लगने वाले जाम एवं परेशानी को लेकर समुचित समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग, विशेष प्रमंडल, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, आपूर्ति, मनरेगा आदि की समीक्षा किया। वहीं समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा बताया गया कि विगत बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन कर लिया गया है। विद्युत आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में बिजली आपूर्ति अच्छे से हो रहा है और जिले के सभी गांव टोलों में विद्युतीकरण कार्य हेतु सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। वहीं बिजली माफी योजना के तहत लोगों को राहत मिले, इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई, इस पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया। वहीं कैटेगरी 1 के सभी बालूघाटों में पंचायत स्तर से रिसिप्ट प्रक्रिया देने का निर्देश दिया ताकि सही लोगों को इसका लाभ मिल सके एवं राजस्व हानि भी न हो। वहीं बैठक में फतेहपुर अंचल अधिकारी के कार्यालय से गायब रहने के मामले पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालयों में चहारदीवारी की समीक्षा करते हुए सड़क किनारे वाले बाउंड्रीविहीन विद्यालयों का सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इसके अतिरिक्त बैठक में साइबर पुलिस थाना हेतु जमीन की उपलब्धता को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में सभी कार्यकारी एजेंसी को निविदा नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान पशुपालन, अस्पताल, विकलांगता सर्टिफिकेट निर्गमन, पुराना नगर भवन के पुनः शुरू करने सहित अन्य सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बैठक के क्रम में योजनाओं के लगने वाले शिलापट्ट को नियमानुसार लगाने हेतु निर्देश दिया।
वहीं *_उपायुक्त सह सदस्य सचिव, दिशा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने_* माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के विकास में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के जन कल्याणकारी सुझाव पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है। वहीं इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित कई मुद्दों पर अपनी मांग रखी गई, जिस पर समुचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, माननीय विधायक प्रतिनिधि, नाला श्री परेश यादव, माननीय मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा मो. अजहर, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, मो० शहजाद अहमद, अवर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, रांची अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि सहित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, प्रमुख, मुखिया एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।