बंदा सिंह बहादुर ग्रुप में जुड़ेंगे और हैरतअंगेज गतका खेल, बैठक सह वनभोज में लिया निर्णय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर में सिखों के गुरुपर्व पर निकलनेवाले नगर कीर्तन में गतका के हैरतंअगेज खेल दिखाकर शोभा बढ़ाने वाले बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप टोली में और अधिक जोशीले और अचंभित करने वाले गतका खेल प्रस्तुत करेंगे। इस निर्णय पर मंगलवार को आयोजित बैठक सह वनभोज कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने हामी भरी।
बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप ने पहाड़भंगा में बैठक की उपरांत वनभोज और फन गेम का आनंद लिया। संचालक जसवंत सिंह जस्सू के अलावा सिमरन, तरनप्रीत, हरसिमरन, नवनीत कौर, करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप। लवशरण, भवनीत, मनिंदर, गुरजीत और हरजीत सिंह ने बैठक में अपने अपने विचार रखे।