कांग्रेस नेता ने चाइल्ड केयर अस्पताल के चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
सिविल सर्जन को सौंपा मांगपत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव अजय मंडल ने सिविल सर्जन डा.साहिर पाल से मिलकर चाइल्ड केयर अस्पताल जमशेदपुर के चिकित्सक डाक्टर मनोज कुमार पर दुर्व्यवहार की शिकायत किया है। सीएस को सौंपें शिकायत में अजय मंडल ने कहा है कि बीते एक जनवरी को मेरे डेढ़ वर्ष के पुत्र अनुज कुमार मंडल को रात में लूज मोशन होने पर चिकित्सिय जांच हेतु चाइल्ड केयर अस्पताल गए। अस्पताल में डयूटी पर उपस्थित डा.मनोज कुमार ने बच्चे की जांच कर 10 हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया। डाक्टर के निर्देश पर रुपए जमा करा दिया। रुपए जमा लेने के आधे घंटे बाद पुनः 6522 रुपए जांच के लिए जमा लिया गया। आधा घंटा बाद चिकित्सक ने कहा कि आपका बच्चा का हमलोग रिस्क नहीं लेंगे,सुबह तक कुछ भी हो सकता है,आप एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कर दें तभी इलाज शुरू करेंगे। भयभीत होकर मैंने सादे कागज पर हस्ताक्षर कर दिया। फिर चिकित्सक ने मुझे डांटना शुरू किया तो मैं अपने बच्चे को वहां से लेकर टीएमएच में भर्ती कराया। टीएमएच में इलाज के उपरांत बच्चा स्वस्थ हुआ। अजय मंडल ने सीएस से चाइल्ड केयर अस्पताल के चिकित्सक पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है। उन्होंने इसकी शिकायत उपायुक्त से भी किया है।