मालिकाना हक देने के पहले रैयतों की जमीन मुक्त हो :गोपाल मुर्मू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मालिकाना हक देने के पहले रैयतों की जमीन मुक्त हो
MGM टुरीया बेड़ा में सिंहभूम जनजाति मूलवासी रैयत कल्याण परिषद का एक बैठक गोपाल मुर्मू के अध्यक्षता में टाटा विस्थापितों का एक बैठक हुई बैठक मुख्य रूप से मलिकाना हक़ एवं टाटा लिज एग्रीमेंट पर चर्चा हुई, आज भी टाटा विस्थापित रैयती जमीन की सुरक्षा वापसी तथा बलपूर्वक अधिग्रहित जमीन की क्षतिपूर्ति एवं विस्थापन प्रमाण पत्र के लिए न्याय के लिए महामहिम राष्ट्रपति तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं परन्तु न्याय नहीं मिला,आज मलिकाना हक़ और लीज नवीकरण की बात हो रही जबकि मलिकाना हक़ और लीज नवीकरण के पहले मूल रैयतों को हक़ मिले, टाटा विस्थापित जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से पुनः पत्राचार कर मलिकाना हक़ एवं लिज नवीकरण के पहले खुटकाटी रैयतों को न्याय मिले ईस ईस बैठक में प्रहलाद गोप, कन्हाय सिंह (ग्राम प्रधान) सुनील सुनील हेम्बरम, गणेश गोप,गोपी बोदरा, रेमो लामाय, दिनेश गोप,संजय हेम्बरम, पहाड़ सिंह,उतम प्रधान मौजूद थे