जामताड़ा के पर्वत बिहार पार्क के पीछे साइबर अपराध कार्य करते तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा: पुलिस अधौक्षक डाॅ एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर परिक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक, चन्द्र शेखर के नेतृत्व में पु०नि० मिन्हाज आलम पु०अ०नि० बिनोद सिंह, पु०अoनि० हीरालाल महतों एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत पर्वत बिहार पार्क के पीछे झाड़ी के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी
(1) दीपक दास, उम्र 22 चर्ष, पिता आशीष दास
2) सोमनाथ दास, उम्र 20 वर्ष, पिता सचिन दास
(3) बिपन दास, उम्र 19 वर्ष, पिता बिजय दास तीनों ग्राम पाण्डेडीह थाना जामताडा, जिला जामताडा को फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध साईबर अपराध थाना कांड संख्या 05/25 दिनांक 16.012025111(2)(1)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B)(C) (D) ITACT. 3CTtet कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या – 03
बरामद किये गये सामानों की विवरणी
(1) मोबाईल -0৪
(2) मोबाईल सिम -14
(3) yotloÇHO Hr -02
(4) मोटरसाईकिल -01
अपराध शैली : फेसबुक में Credit card बनाने का Add डालते हैं फिर लोगों द्वारा कॉल कर संपर्क करने पर whatsapp से Screen Sharing करके ई-वॉलिट के माध्यम से पैसा का ठरगी करते है।
कार्यक्षेत्र मुलत : पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा