आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी वेतन नहीं मिलने से हैं परेशान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चाईबासा
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ( ACHO )जो की हर एक जिला के हर एक गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित कर अपना कार्य को निर्वहन कर रहे हैं ! लेकिन उनकी पांच महीना से वेतन और इंसेंटिव इन्हें नहीं दिया गया है । बहुत सारे डॉक्टर ऐसे भी हैं जो अपना घर परिवार छोड़कर बाहर एक किराए का रूम लेकर के रह रहे हैं। इनका यह स्थिति हो गया है कि रूम का किराया देने लायक इनके पास पैसा नहीं है फिर भी यह अपने काम को बेहतर से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी परेशानी ना तो जिला के उनके साहब सुन रहे हैं और ना ही ऊपर के अधिकारी अब इनका कहना है कि हम लोग को ड्यूटी आने-जाने का भी पैसा नहीं है । इन सभी डॉक्टर का कहना है कि अगले 15 दिन के अंदर अगर हम लोग को वेतन भुगतान नहीं किया जाए तो हम लोग अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।