सिंहभूम चैम्बर के वार्षिक वनभोज में सदस्यों ने बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित होकर उठाया वनभोज का आनंद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा वार्षिक वनभोज का आयोजन रविवार को चाकुलिया स्थित ध्यान फाउण्डेशन परिसर, चाकुलिया गोशाला में किया गया। जिसमें लगभग पांच सौ सदस्यों ने अपने परिवार सहित उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। महासचिव ने कहा यहां आकर एक अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई है। चैम्बर का यह प्रयास होगा कि इसे सरकार के द्वारा निबंधित किया जाय।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के लोगों के मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चैम्बर के द्वारा आयोजित वनभोज का आनंद उठाने के लिये चैम्बर सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्’य लोग उपस्थित थे। अतिथि के तौर पर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भी उपस्थित होकर चैम्बर के ऐसे प्रयासों की सराहना की जिसमें व्यवसायिक गतिविधियों के इतर इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। इस बार वनभोज के कार्यक्रम में चाकुलिया के व्यापारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
वनभोज में पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, आर. के. अग्रवाल ने भी उपस्थित होकर वनभोज की शोभा बढ़ाई तथा पदाधिकारियों का ऐसे आयोजनों के लिये हौसला बढ़ाया और सदस्यों को संबोधित किया।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि वनभोज में सदस्यों के मनोरंजन के लिये विभिन्न तरह के खेल कूद का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
वनभोज के दौरान सहयोग करने और इसके सफल बनाने के लिये ध्यान फाउण्डेशन की संचालिका डा0 श्रीमती शालिनी मिश्रा, कौशिक जी, राणा जी को भी चैम्बर के द्वारा सम्मानित किया गया।
वनभोज को सफल बनाने में चैम्बर के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सीए अनिल रिंगसिया के अलावा अन्य सदस्यगणों ने सपरिवार पहुंचकर पारिवारिक वनभोज का आनंद उठाया।