*उपायुक्त ने गदड़ा एवं हुरलुंग में सरकारी भूमि के अतिक्रमण एवं विक्रय पर रोक हेतु गठित की टीम, दिए जांच के निर्देश*
—————–
जमशेदपुर अंचल के गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी भूमि का अतिक्रमण एवं अवैधानिक तरीके से विक्रय का मामला प्रकाश में आ रहा है। इस गतिविधि के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं रोक लगाने हेतु उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जांच हेतु निम्न रूपेण समिति का गठन किया गया है, जो निम्न प्रकार है-
1. श्री जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त
2. अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम
3. श्री रविन्द्र गगराई, भूमि सुधार उपसमाहर्ता
4. श्री अमित श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर
5. श्री संतोष महतो, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम
उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया है कि गठित समिति यथाशीघ्र गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी भूमि के अतिक्रमणकारियों एवं अवैधानिक तरीके से खरीद-बिक्री करने वाले को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करे ।
*खैरबनी में ठोस अपशिष्ट ट्रीटमेन्ट प्लांट के निर्माण में अवरोध दूर करने हेतु उपायुक्त ने गठित की टीम*
*प्रशासन की टीम ग्रामीणों से करेगी संवाद, जनहित में योजना की उपयोगिता से करायेगी अवगत*
————————–
जमशेदपुर अंचल अंतर्गत गोविन्दपुर थाना के मौजा – खैरबनी में ठोस अपशिष्ट ट्रीटमेन्ट प्लांट के निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा भूमि चिन्हित की गई है। निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस योजना का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने हेतु उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा टीम गठित किया गया है जिसमें अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्यपुर नगर निगम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर तथा निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हैं। उपायुक्त के निदेशानुसार मंगलवार 13 जून को गठित टीम ग्रामीणों के साथ संवाद सभा करेगी। एवं योजना के निर्माण हेतु सकारात्मक समाधान प्रस्तुत किया जायेगा।
*Cluster Development Program for Bamboo Artisans कार्यान्वयन हेतु जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम एवं M/s Shivika Shilpkala Sahkari Sahyog Samiti, Ranchi के बीच आज दिनांक 08.06.2023 को एकरारनामा किया गया। इस परियोजना के कार्यान्वयन से पूर्वी सिंहभूम जिला के 4 प्रखण्ड यथा: पटमदा, धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के ईच्छुक ग्रामीणों को बांस कारीगर का प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल विकास किया जायेगा जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।*
दिनांक 09.06.2023 (शुक्रवार) को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल जुगसलाई के अंतर्गत *प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती* (पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण 11 केवी डिकोस्टा फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक बंद रहेंगें।
*प्रभावित क्षेत्र*
डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला, गौशाला चौक, शफीगंज मुहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार इत्यादि।